Monday 21 December 2015

क्यो जाया गई मेरी कुर्बानी ?

क्या मेरा दर्द तुम सबने देखा नही था
वो एक भयानक सच था कोई धोखा नही था
मैने तो जलाई थी इंसाफ की एक चिंगारी
ताकि फिर किसी बेटी को न लुटे कोई हवस का पुजारी
फिर भी देश की बेटियों को हिफाजत नही मिली
गैंगरेप की आग मे न जाने कितनी जिन्दगी जली
और कितनी मासुमो को सुली पर चढ़ाओगे
रुह तक कांप उठे जिसे सुनकर वो सख्त कदम उठाओगे ?
मेरी बेबसी का किस्सा बनकर क्यो रह गई, एक कहानी
आज पुछती है दीमीनी क्यो जाया गई मेरी कुर्बानी ?


Monday 14 December 2015

जिंदगी मे कुछ चीजें तब तक समझ नही आती जब खुद पर न गुजरती हो
हां बुरा जरुर लगता है जो बुरा होता है 
पर, हर बुरा वक्त यकीनन कुछ न कुछ सीखा कर जाता है 
और ये कहते हुए कि टुट कर बिखरना जिंदगी नही ,
बल्कि यूं मजबुत बनना कि कोई तुम्हे फिर कभी तोड़ न पाए 
यही जिंदगी है, हां यही जिंदगी है

Sunday 13 December 2015


                            क्या वाकई वो गरीब है ?

निकहत प्रवीन


सुट गरम सुट, शॉल ले लो घर की बालकनी मे कपड़े पसारते हुए ये आवाज मेरे कानो मे पड़ी मैने नीचे झांक कर देखा तो एक कशमीरी जिसकी उम्र लगभग 50-55 साल की होगी वो अपने कांधे पर कपड़ो की एक मोटी सी गठरी उठाए हुए था गठरी इतनी भारी थी की उसके वजन से उस फेरी वाले के कांधे झुके जा रहे थे फिर भी लोगो को आवाज लगाने का काम पुरे जोश से कर रहा था मैने भी कुछ सुट देखने के लिए उस फेरी वाले को बुलाया तो कुछ और औरते ईकट्ठा हो गई किसी ने शॉल लिया किसी ने सुट कुल मिलाकर लगभग दो हजार की बिक्री हो गई थी वो इतने खुश थे कि कि थोड़े समय पहले चेहरे पर जो थकान दिख रही थी वो एकदम से कहां गई पता नही जाते हुए उन्होने एक ग्लास पानी मांगा और शुक्रिया कहते हुए मुझे ढेर सारी दुआएं देने लगे मैने पुछा आप मुझे क्यो शुक्रिया कह रहे तो उस सीधे साधे इंसान ने जवाब दिया आज इस मुहल्ले मे मेरी जितनी भी बिक्री हुई उसका जरीया अल्लाह ने आप को बनाया न आप बालकनी से मुझे देखकर बुलाती न बाकी लोग यहां ईकट्ठा होते और मेरी ईतनी बिक्री होती इसलिए मेरा फर्ज बनता है कि मै उसे शुक्रिया कहुँ जिसको अल्लाह ने आज मेरे लिए रिज्क का जरिया बना कर भेजा और हर बार उस इंसान का शुक्रिया अदा करता हुँ जो मेरी किसी भी तरह से मदद करता हो चाहे वो मदद छोटी हो या बड़ी मै गरीब आदमी हुँ मेरी बहन दुसरो को और कुछ नही दे सकता सिवाए दुआओ के कहते हुए वो अपनी भारी गठरी लेकर सीढ़ीयो से नीचे उतर गया और मै दरवाजे पर खड़ी सोचती रही कि जिसके पास इतना साफ दिल और दुआओ का ऐसा खजाना है क्या वाकई वो गरीब है ?